बुधवार, 19 मार्च 2008

गुरुबाणी विचार-२०



संग सखा सब तजि गए कोउ न निबहिओ साथ॥
कह नानक ऐह बिपति में टेक एक रघुनाथ॥५५॥

नाम रहिओ साधू रहिओ रहिओ गुरू गोबिन्द॥
कह नानक ऐह जगत में किन जपिओ गुर मंत॥५६॥

राम नाम उर में गहिओ जा के सम नही कोई॥
जिह सिमरत संकट मिटै दरस तुहारो होई॥५७॥१॥



एक दिन सभी संगी साथी तेरा साथ छोड़ जाएगें।ऐसा अक्सर देखनें में आता है कि जो भि हमारा संगी -साथीहो ता है,जिसे भी हम अपना मानते हैं।वह समय आनें पर हमारे साथ नही होते ।ऐसे वक्त में गुरू जी कहते हैं कि एक वह परमात्मा ही है जो हमारे साथ होता है।अर्थात जब हमारा कोई साथ नही देता उस समय एक प्रभु का ही आसरा रह जाता है।जो सदा हमारे साथ रहता है ।
संसार की हरेक वस्तु नष्ट हो जाती है,लेकिन उस प्रभु का नाम ,उस का अस्तित्व कभी नष्ट नही होता।इस संसार में नाम का ध्यान करने वाले साधु भी सदा रहते हैं अर्थात परमात्मा की बंदगी करनें के कारण उस प्रभु के साथ एकाकार हो जाते हैं।जिस कारण वह भी सदा रहते है।और वह गुरू जो हमें इस रास्ते पर चलनें की प्रेरणा देता है,वह सदा रहता है।क्यूँकि वह गुरू तो पहले से ही उस प्रभु से एकाकार हो चुका है।इस लिए उस गुरू के कहे अनुसार जिन लोगो ने गुरू द्वारा दिए गए उपदेशों पर चला हैं,वही उस परमात्मा के साथ जुड़ जाते हैं।
आगे गुरू जी,कहते हैं कि इस प्रकार जिन्होनें ने उस परमात्मा के नाम को अपनें ह्रदय में बसा लिआ है,एसे प्राणियों की किसी के साथ तुलना नही की जा सकती।ऐसे प्राणीयों के सभी संकट प्रभु कृपा से अपने आप नष्ट हो जाते हैं और उन्हें उस परम पिता परमात्मा के दर्शन हो जाते हैं अर्थात वह प्राणी परमात्मा के साथ एकाकार हो जाता है।

8 टिप्पणियाँ:

Rachna Singh ने कहा…

thankyou for putting up a nice post . it was a god feel to read it

राज भाटिय़ा ने कहा…

परमजीत जी, मे मन्दिर गुरदुवारे नहि जाता ( शाय्यद साल मे एक बार ) लेकिन मे नस्तिक नही हू,मेरे पास रमायण,गीता ्हे,ओर गुरबाणी की सीडी पडी हे, जिन मे व्याखा बहुत ही सुन्दर की हे, ओर अब रोजाना आप के बलोग से पढ लेता हु,अच्छा हो आप भी बाणी के साथ कोई कथा बगेरा लिखॊ, तो गेर पंजाबी भी समझ सकते हे, कयो की गुरबाणी तो सत हे ओर बहुत ही आसन भाषा मे हे

मुनीश ( munish ) ने कहा…

sundar blog, uttam karya, blogvidya ka sadupyog! holi shubh ho.

बेनामी ने कहा…

Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the Impressora e Multifuncional, I hope you enjoy. The address is http://impressora-multifuncional.blogspot.com. A hug.

रश्मि प्रभा... ने कहा…

ek gudh baat se jodne ke liye shukriyaa,
bahut achha laga

रश्मि प्रभा... ने कहा…

gurubani ke karib laakar man ko nirmal kiya...

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बाली साहब आपको नमन और धन्यवाद है
इस परम पुनीत कार्य के लिए !
शुभकामनाए !

Satish Saxena ने कहा…

मुझे बेहद अफ़सोस है की आपके इस ब्लाग पर आना ही नही हुआ ! महाराज समाज का बड़ा भला होगा ! शुभकामनायें !

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपनें विचार भी बताएं।