शनिवार, 30 जून 2012

कबीर के श्लोक - १०५



महला ५॥ कबीर कूकर बऊकना,करंग पिछै उठि धाइ॥
करमी सतिगुरु पाइआ,जिनि हऊ लीआ छडाइ॥२०९॥

कबीर जी कहते हैं कि कुत्ता मुरदार के पीछे भौंकता हुआ भागता रहता है लेकिन जिस को सुकर्मों के कारण परमात्मा की कृपा से सतगुरु मिल गया है वह अंहकार रूपी विकारों से छूट गया है।

कबीर जी कहना चाहते हैं कि लालच व विषय -विकारों के पीछे जिस प्रकार कुत्ता भौंकता हुआ भागता रहता है ठीक उसी तरह विकारग्रस्त जीव विकारों के पीछे परमात्मा को भूल कर भागता रहता है। लेकिन परमात्मा की कृपा से यदि सतगुरु मिल जाये तो वह अंहकार रुपी विकारों से छूट सकता है।

महला५॥कबीर धरती साध की,तसकर बैसहि गाहि॥

धरती भारि न बिआपई,उन कऊ लाहू लाहि॥२१०॥

कबीर जी कह्ते हैं कि यह धरती तो उन के लिये है जो परमात्मा की कृपा को पहचानते हैं लेकिन इस धरती पर अक्सर चोर विकारी ही ज्यादातर देखे जाते हैं।लेकिन फिर भी धरती पर इनके भार का कोई असर नही होता ।क्योकि उनको अपना भार स्वयं ढोना पड़ता है।

कबीर जी कहना चाहते हैं कि परमात्मा ने हमे उस परमानंद को भोगने के लिये भेजा है लेकिन हम यहाँ विषय -विकारों में ही फँसे रहते हैं और अपना जीवन व्यर्थ गवा जाते हैं।जिस से हमारा अपना ही नुकसान होता है।

बुधवार, 20 जून 2012

कबीर के श्लोक - १०४

कबीर घाणी पीड़ते, सतिगुर लिए छडाइ॥
परा पूरबली भावनी, परगटु होइ आइ॥२०७॥

कबीर जी कहते हैं कि लोग विषय -विकारों में इस तरह पीसे जा  रहे हैं जैसे कोल्हू में तिल पीसे जाते हैं।लेकिन जो परमात्मा की शरण मे चले गये हैं उन्हें परमात्मा अपनी कृपा से बचा लेता है।क्योकि जन्म से पहले जब हम ईश्वर के साथ एकाकार थे उस समय का आभास हमारे भीतर परमात्मा का चिन्तन करने से स्वयं ही प्रगट हो जाता हैं।

कबीर जी कहना चाहते हैं कि भले ही संसार मे आ कर हम विषय-विकारों में फँस जाते हैं लेकिन हमारे भीतर परमात्मा सदा मौजूद रहता है।हमें तो सिर्फ उस का ध्यान करने की जरूरत है वह हमारे भीतर फिर से प्रगट हो जाता है।अर्थात परमात्मा का ध्यान सभी विषय -विकारों से बचा लेता है।

कबीर टालै टोलै दिनु गईआ, बिआजु बढतऊ जाइ॥
 न हरि भजिउ न खतु फटिउ, कालु पहूँचो आइ॥२०८॥

कबीर जी आगे कहते हैं कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो परमात्मा की शरण में जाने से टाल-मटोल करते रहते हैं। लेकिन वे नही जानते कि उनके ऐसा करने से ब्याज बढता ही जाता है। ऐसे लोगो का बही खाता बढता ही जाता है और उनकी मृत्यू का समय भी आ जाता है लेकिन वे सचेत नही होते।

कबीर जी कहना चाहते हैं कि विषय -विकारों के पीछे लग कर लोग परमात्मा के ध्यान करने को टालते रहते हैं । वे सोचते हैं कि अभी तो मौज-मस्ती कर ली जाये । जब समय आयेगा तब उस परमात्मा का भजन कर लेगें, लेकिन वे नही जानते कि उन के इस तरह करने से विषय-विकार उन पर और भी अधिक हावी होते जाते हैं। जिस कारण उन से बचना और भी अधिक कठिन हो जाता है।फिर हम इन विकारों में फँस इसके इतने आदि हो जाते हैं कि हम उन्ही मे उलझे रहते हैं और मृत्यू का समय हमारे सामने आ जाता है।इसी लिये कबीर जी हमे सचेत कर रहे हैं।